प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 22 -- कुंडा, संवाददाता। दिव्य ज्योति सेवा संस्थान के संयोजन में मंगलवार को कालाकांकर के ऐंठू तथा रानीमऊ गांव में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। इसमें आम, जामुन, पीपल, बरगद एवं नीम के 101 पौधे रोपित किए गए। पौधरोपण के बाद आयोजित संगोष्ठी में संस्थान के अध्यक्ष डॉ.रणजीत सिंह ने कहा कि वृक्ष वातावरण में फैली दूषित वायु को शुद्ध करता है। वर्षा ऋतु में वायु को रोकता है। कृषि वैज्ञानिक प्रदीप सिंह ने जापान की प्रसिद्ध मियावाकी विधि के बारे में जानकारी दी। पूर्व उद्यान वैज्ञानिक सुधाकर सिंह ने कहा कि पौधरोपण के साथ ही पौधों का संरक्षण करना भी जरूरी है। इस मौके पर सुभाष यादव, गंगू प्रसाद, बाबूलाल, संजय, राम आसरे, इन्द्रजीत सिंह, राम बरन, मनोज विश्वकर्मा, राज कुमार यादव, छोटेलाल सरोज, अरुण शुक्ला, राम कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...