बलिया, नवम्बर 11 -- बलिया, संवाददाता। विकास भवन सभागार में मंगलवार को पौधरोपण और उसके संरक्षण के लिए प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य वित्त वर्ष 2026-27 में पौधरोपण अभियान की तैयारी और अधिकाधिक पौधों का संरक्षण है। मैदानी इलाकों में अभियान को रफ्तार देने के लिए शासन प्रतिबद्ध है। सीडीओ ओजस्वी राज ने दीप जलाकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। वन विभाग के विशेषज्ञों ने लोगों को प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम में प्रधान, सचिव, मनरेगा एपीओ, टीए और रोजगार सेवक और ग्राम्य विकास विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। विशेषज्ञों ने पौधरोपण की वैज्ञानिक विधि, रोपण के लिए पौधों का चयन और उनके देखभाल के महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि पौधरोपण के लिए सही समय चुनना और पौध लगाने के बाद खरपतवार हटाना, समय से पानी देना तथा सुरक्षात...