गौरीगंज, जुलाई 29 -- शुकुल बाजार। संवाददाता धरती को हरा भरा बनाने व पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए जिले में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान शुकुल बाजार में 98 हजार 300 पौधे रोपने का दावा अफसरों ने किया। वहीं दूसरी ओर हरियाली पर बेखटक आरा चलाया जा रहा है। हरे पेड़ों को काटकर लकड़ी बेंची जा रही है। ऐसे में धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प पूरा होता नहीं दिख रहा है। थाना क्षेत्र के गांवों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रतिबंधित वृक्षों की कटान की जा रही है। पुलिस की मिलीभगत से वन माफिया आम, जामुन व महुआ सहित अन्य पेड़ों पर आरा चला रहे हैं। लकड़ी ठेकेदारों के मुताबिक पुलिस और वन विभाग के लोग प्रति ट्राली के हिसाब से पैसा लेते हैं। वहीं डायल 112 के पुलिस कर्मी व हल्का सिपाही भी सुविधा शुल्क वसूलते हैं। इन सब की मिलीभगत से वन माफिया के हौंसल...