जौनपुर, नवम्बर 12 -- खेतासराय। पौधरोपण महाअभियान 2026 के लिए वन विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस अभियान को सफल बनाने को लेकर वन विभाग की ओर से मंगलवार को सोंधी ब्लाक सभागार में कार्यशाला एवं ग्रीन चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें लोगों को कृषि वानिकी के महत्व और पौधरोपण विधि के बारे में जानकारी दी गई। विशेषज्ञों ने पीपीटी के माध्यम से पौधशाला निर्माण, पौध संरक्षण, सिंचन तकनीक तथा पौधरोपण के वैज्ञानिक तरीकों की जानकारी दी। शाहगंज रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने कार्बन क्रेडिट योजना की जानकारी दी। बताया कि इस योजना से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आर्थिक लाभ भी प्राप्त होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक पौध लगाकर इस अभियान को जन-जन पहुंचाने की अपील की। इस मौके पर उप रेंजर जय हिन्द यादव, वन दरोगा ईश्वर चन्द, गोरख...