लखीमपुरखीरी, जून 18 -- कस्बा खीरी स्थित शिया इमामबाड़े में ईद ए गदीर के सिलसिले से मौला अली की याद में इमामबाड़ा परिसर में पौधरोपण किया गया। शरबत की सबील लगाई गई। उसके बाद नूरानी महफिल का आयोजन किया गया। जिसमें अकीदतमंदों ने अपने कलाम सुनाए। इमामबाड़ा के मुतवल्ली रईस मिर्ज़ा द्वारा इमामबाड़ा परिसर में कमेटी के लोगों और बच्चों से वृक्षारोपण करवाया। वहीं अंजुमन हुसैनिया द्वारा इमामबाड़ा परिसर में शरबत और ठंडा पानी पिलाकर ईद ए ग़दीर मनाई। इस मौके पर आयोजित नूरानी महफिल में अकीदतमंदों ने मौला अली की शान में कसीदे पढ़े। कार्यक्रम में रईस मिर्ज़ा, हामिद हुसैन, मजाहिर,सिकंदर हुसैन,राजा भाई,फैजी,राशिद हुसैन,आसिफ हुसैन, असलम हुसैन, दर्जनों लोग ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...