बरेली, जुलाई 18 -- बीते दिनों जिले में वन विभाग समेत 27 विभागों ने 45,92,532 पौधरोपण किया था। धरातल पर लगाए जा रहे पौधों की निगरानी के लिए अब जियो टैगिंग शुरू करा दी गई है। इसी के आधार पर अधिकारी निरीक्षण करेंगे, सूखे पौधों की जगह नए पौधे लगवाए जाएंगे। जिले में 45.92 लाख पौधे लगाने के साथ जियो टैगिंग भी शुरू करा दी गई है। मुख्य वन संरक्षक पीपी सिंह ने बताया कि विभागों की ओर से जगह-जगह लगवाए जा रहे पौधों की निगरानी और संरक्षण के लिए उनकी जियो टैगिंग कराई जा रही है। अब तक लगवाए गए 50 प्रतिशत पौधों की जियो टैगिंग कराई जा चुकी है। विशिष्ट वनों का सृजन करने के लिए चलने वाले विशेष अभियान के दौरान जियो टैगिंग का काम पूरा कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...