कौशाम्बी, मई 19 -- खंड विकास अधिकारी ने सोमवार को ग्राम पंचायतो में प्रस्तावित कार्य योजना तैयारियों की समीक्षा बैठक में की। इस दौरान उन्होंने आगामी माह में वृहद वृक्षारोपण, चयनित स्थलों और पौधारोपण के लिए गड्ढे खोदाई आदि की जानकारी ली। बीडीओ दिनेश सिंह ने जून माह में प्रस्तावित वृहद वृक्षारोपण के लिए सभी ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सेवक लक्ष्य अनुरूप चिन्हित स्थलों, गड्ढों की खोदाई एवं जाब कार्ड धारको के सापेक्ष फोटो अपलोडिंग एवं जाब कार्ड सत्यापन की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अमृतसरोवर के शेष कार्य एवं प्रगति की रिपोर्ट, विगत वर्ष के आवास एवं 90 मानव दिवस की प्रगति स्थिति की समीक्षा किया। इस दौरान कहा कि ब्लाक के कठरा समेत चारो ग्राम पंचायतो में बरसात पहले ससुर खदेरी नदी की खोदाई कार्य पूर्ण कर लिया जाए। ताकि नदी में पानी का ठहराव हो ...