कोटद्वार, जून 22 -- श्री गुरु गोरखनाथ पर्यावरणीय संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति की रविवार को पदमपुर सुखरौ स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में वर्षाकाल में पौधरोपण पर चर्चा की गई। बैठक में समिति अध्यक्ष आर पी पंत ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरणीय असंतुलन को देखते हुए पौधरोपण करना आवश्यक है। पौधरोपण करने से ही पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है। बैठक में तय किया गया कि वर्षाकाल के दौरान भैरवगढ़ी मंदिर, ढ़ुंगा अकरा व देवीखाल में पौधरोपण किया जायेगा। साथ ही वन महोत्सव के अंतर्गत सनेह क्षेत्र स्थित वन विभाग की गंगा वाटिका सहित ग्रास्टनगंज स्थित रामलीला मैदान के किनारे लगाए पौधों की निराई गुड़ाई कर आवश्यकतानुसार नए पौधे लगाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अशोक नेगी, प्रमोद डोबरियाल,बहादुर सिंह मेहरा, सुनील कुमार नेगी,उमानंद बडोला और प्रकाश हेमदान...