गंगापार, जून 5 -- कस्बा स्थित लालबहादुर शास्त्री स्मारक राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय हंडिया में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के साथ चिकित्सकों ने हरित योग को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य प्रो विजय प्रकाश भारती ने कहा कि 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। महाविद्यालय में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे, इसी के तहत हरित योग भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की एक पर्यावरणीय पहल है जिसका उद्देश्य योग के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। पहल पौधरोपण एवं पर्यावरण हितैषी गतिविधियों को प्रोत्साहित करती है जिससे योग न केवल स्वास्थ्य का बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी माध्यम बनेगा। प्रधानाचार्य ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कॉलेज परिसर में मौलश्री का पौधारोप...