लखीमपुरखीरी, जून 23 -- भीरा, संवाददाता। भीरा वन विभाग द्वारा सोमवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर प्रदेशव्यापी वृहद पौधरोपण एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छाजू राम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज के मैदान में पौधरोपण किया गया। भीरा रेंजर ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पौधे लगाना चाहिए। पौधे हरियाली व शुद्ध वायु का विकल्प है। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि पौधे लगाने के बाद इनकी देखरेख भी करेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य डा. बच्चू सिंह, बिजुआ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, छाजू राम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल मुकुट बिहारी मिश्रा, भीरा रेंजर विनय कुमार, डिप्टी रेंजर अखिलेश शर्मा, डॉ जसवंत सिंह कलेर, अवतार सिंह कलेर विद्यालय स्टॉफ एवं वन विभाग स्टॉफ सहित गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान क...