पिथौरागढ़, मई 5 -- पिथौरागढ़। सीमांत में निगम कर्मियों का नियमितीकरण को लेकर चल रहा आंदोलन 304वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को यहां चंडाक मार्ग स्थित पर्यटक आवास गृह परिसर में निगम कर्मियों और आदि कैलास यात्रा के लिए पहुंचे पर्यटकों ने पौधरोपण किया। महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि लंबे समय से वह आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया जा रहा है। कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...