मिर्जापुर, जुलाई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। नगर के कंतित स्थित प्रबोधिनी शक्ति धाम में रविवार को अखिल भारत रचनात्मक समाज की ओर से तिब्बत के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा की 90वीं जयंती पौधरोपण अभियान चलाकर मनाई गई। इस अवसर पर अखिल भारत रचनात्मक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति मिश्रा ने कहा कि पूरी दुनिया में दलाई लामा की 90वीं जयंती अपने-अपने तरह से मनाया जा रहा है। पौधरोपण कर रचनात्मक समाज के सदस्यों ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की प्रार्थना की। दलाई लामा 65वर्षों से भारत के धर्मशाला में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं। दलाई लामा करुणा प्रेम और अहिंसा के प्रतिमूर्ति हैं। इस अवसर पर शिवकुमार शुक्ला, सौरभ श्रीवास्तव, कृष्णानंद सिंह, आशीष मिश्र,विनायक मिश्र अजय पांडेय, राजेंद्र दुबे, विनोद यादव, अशोक बिंद आदि ने पौधरोपण किया । फाउंडेशन ...