लखीमपुरखीरी, अगस्त 3 -- शनिवार को पक्के जालीदार ट्री गार्ड्स युक्त विभिन्न स्थानों पर हरि शंकरी पौधे रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का हरित संदेश दिया गया। लोक भारती द्वारा चलाए जा रहे हरि शंकरी पौधारोपण अभियान कार्यक्रम में एक ओर जहां जनपद खीरी के विभिन्न क्षेत्रों में पहली अगस्त को लोगों ने इस पहल में सहभागिता की। वहीं विकास खंड फूलबेहड़ में श्रीनगर की विधायक मंजू त्यागी, प्रांत समरसता प्रमुख राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ डा राम नरेश शर्मा, ब्लाक प्रमुख फूलबेहड़ बीना सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, खंड विकास अधिकारी सुमित कुमार सिंह, ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह, हरि शंकरी पौधारोपण अभियान के जिला सह संयोजक राम मोहन गुप्त, विपुल सेठ एवं मयूरी नागर सहित सीमा गुप्ता, पूजा सिंह चौहान, अनुश्री गुप्ता, शैली गुप्ता आदि ने हरि शंकरी पौधे रोप ...