प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 23 -- कुंडा, संवाददाता। कृपालु महिला महाविद्यालय कुंडा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर लगा। इसमें छात्राओं ने एक पौधा मां के नाम अभियान में पौधरोपण कर दूसरों को प्रेरित किया। पौधरोपण कर छात्राओं ने रैली निकाली। एक पौधा मां के नाम, आओ सब मिलकर करे यह काम, एक-एक वृक्ष 100 पुत्र समान, पौधरोपण कार्य महान आदि के नारे लगाते, पोस्टर लिए गांवों में लोगों को पौधरोपण के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार नागर ने पौधरोपण करके की। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा शुक्ला, डॉ. निभा रानी, पंकज शर्मा, अभिनव प्रकाश आदि ने कॉलेज के आगे अघिया रोड पर पौधघरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...