भभुआ, जून 30 -- अधौरा। निजी भूमि में पौधरोपण करने के लिए मनरेगा की ओर से किसानों व अन्य लोगों को पौधे दिए जाएंगे। इसकी जानकारी मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने दी और बताया कि अधौरा में पौधरोपण अभियान नहीं चलेगा। क्योंकि इस क्षेत्र में वन विभाग की ओर से पौधरोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जीविका के स्वयं सहायता समूह ने नर्सरी तैयार की है। इसी नर्सरी से किसानों को पौधा मिलेगा। एक पौधा की खरीद पर 20 से 30 रुपए लागत आएगी। इस राशि का भुगतान मनरेगा करेगा। किसान अपनी जमीन में पौधरोपण करेंगे। नजदीक की नर्सरी से उन्हें पौधा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पौधा केवल जॉब कार्डधारी को मिलेगा। आवेदन के साथ जमीन का एलपीसी, जॉब कार्ड की छायाप्रति लगानी होगी। पीआरएस को आवेदन देना होगा। सुलभ शौचालय बंद रहने से परेशानी अधौरा। स्थानीय बस प...