रामगढ़, जुलाई 4 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। अरगड़ा क्षेत्र स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को गिद्दी डीएवी और आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल गिद्दी में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें अरगड्डा जीएम संजय कुमार झा के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम किया गया। इसके बाद अरगड्डा जीएम ने इस कार्यक्रम के उदेश्य के बारे में बताया। साथ ही सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने की अपील किया। इसके बाद गिद्दी अस्पताल में जूट बैग वितरण भी किया गया। जिसमें मरीजों और आगंतुकों को पर्यावरण के अनुकूल जूट के थैले वितरित किए गए। इस अवसर पर अरगड्डा क्षेत्रीय अधिकारी सहित गिद्दी अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...