गोंडा, जून 13 -- गोंडा। के नेतृत्व में देश के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण दिवस के अवसर पर 6 जून से 12 जून के बीच पौधरोपण अभियान चलाया गया। वजीरगंज ब्लॉक के अशोकपुर राष्ट्रीय छात्र परिषद की ओर से पौधरोपण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के क्षेत्रीय महामंत्री डॉ. धनंजय सिंह ने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए। संगठन के प्रांत महामंत्री हर्ष सिंह ने सभी से दस-दस पौधे लगाने के साथ ही सुरक्षित और संरक्षित करने की अपील की है। संचालन विभाग संगठन मंत्री शिव राम सिंह ने किया। इसके बाद विद्यालय परिसर में नीम के पौधों को लगाया गया। इस अवसर पर फूल चंद्र आर्य, श्याम सुंदर सिंह, बृजेश तिवारी, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...