कोडरमा, मई 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर विकास और आवास विभाग के निर्देशानुसार अमृत मिशन 2.0 योजना के तहत पौधरोपण अभियान वूमेन फॉर ट्री कैंपेन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है l इसको लेकर बुधवार को नगर पंचायत प्रशासन शंभू प्रसाद कुशवाहा प्रशासक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए टीम बनायी गयी है। टीम के सभी सदस्य आपस में समन्वय स्थापित करते हुए साइड विजिट कर रहे हैं। भ्रमण का उद्देश्य उक्त स्थल पर पूर्व से लगे पेड़, वर्तमान में लगने वाले पेड़ों का आकलन कर, संख्या क्षेत्रफल आकलन कर प्रतिवेदन प्रपत्र तैयार करना है। जिससे अभियान के द्वितीय चरण 5 जून से 31 अगस्त तक सभी स्थलों में वृक्षारोपण किया जा सके l नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत कुल 12 स्थलों का चयन किया गया है , जिसमें बुधवार को चार स्थलों का भ्रमण किया ग...