दुमका, दिसम्बर 16 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि पिछले दिनों जरमुंडी थाना अंतर्गत चोरखेदा गांव में यूको बैंक के शाखा प्रबंधक से हुई मारपीट के मामले में फरार अभियुक्त ललन मंडल के घर में छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपी के घर से पुलिस ने चोरी की दो ट्रैक्टर के बरामदगी की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल की अगुवाई में यूको बैंक के प्रबंधक के साथ मारपीट की घटना के फरार आरोपी ललन मंडल की तलाशी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। तलाशी के क्रम में फरार चल रहे अभियुक्त के घर से चोरी का दो ट्रैक्टर बरामद किया गया। बरामद ट्रैक्टर के संबंध में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किए जाने के बाद पता चला कि दोनों ट्रैक्टर पौड़ेयाहाट थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर सक्रिय है। बरामद चोरी क...