पौड़ी, सितम्बर 28 -- डीएम पौड़ी के निर्देश पर पूर्ति महकमे ने जिले भर में डोर-टू-डोर सर्वे कर राशनकार्ड सत्यापन अभियान चलाया। अभियान में 3,136 राशनकार्ड व 14,228 यूनिट मानकों के अनुसार पात्र नहीं पाई गई। अपात्र होने पर इनके निरस्तीकरण किया जा रहा है ताकि पात्रों का संबंधित योजना का लाभ मिल सके। जिला पूर्ति अधिकारी अरुण वर्मा ने बताया कि योजना-वार रसद कार्डों का सत्यापन किया गया। जिसमें अन्त्योदय योजना में 199 कार्ड व 883 यूनिट, प्राथमिक परिवार योजना में 1259 कार्ड व 6604 यूनिट और राज्य खाद्य योजना में 1,678 कार्ड एवं 6,741 यूनिट अपात्र पाई गई। अब अपात्रों को संबंधित योजनाओं से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। डीएसओ ने बताया कि डोर-टू-डोर सत्यापन पारदर्शिता से कराया गया है। ये अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...