पौड़ी, अगस्त 17 -- लगातार हो रही बारिश से जिले में आमजनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। रविवार को बारिश से जिले के 32 मोटर मार्गों पर यातायत ठप रहा। लगातार हो रही बारिश से जिले के कोट ब्लाक के तहत बलूड़ी व मरोड़ा गांव में विघुत आपूति बाधित है। बारिश से जिले के पाबौ में पेयजल योजना प्रभावित होने से 7 गांव में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। इसके साथ ही बारिश से जिले के जल संस्थान कोटद्वार की 53 योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई है। जिनमें अस्थाई रूप से पेयजल आपूर्ति सुचारू की गई है। भारी बारिश से जल संस्थान पौड़ी की 166 योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिसमें 165 योजनाओं में अस्थाई रूप से पेयजल आपूर्ति सुचारू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...