पौड़ी, अगस्त 6 -- रामलीला मैदान में श्रीराम लीला मंचन एवं सांस्कृतिक समिति पौड़ी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रामलीला मंचन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर से रामलीला का मंचन शुरू किया जाएगा। रामलीला मैदान में आयोजित बैठक में समिति द्वारा हनुमान ध्वज स्थापना के साथ ही रामलीला की तैयारियां शुरू कर दी गई। गाइए गणपति जग वंदन गणेश की स्तुति के साथ ही रामलीला की रिहर्सल तालीम की शुरुआत भी की गई है। समिति के अध्यक्ष उमाचरण बड़थ्वाल ने बताया कि इस वर्ष रामलीला 22 सितंबर से 2 अक्टूबर विजयादशमी तक चलेगी। 3 अक्टूबर को भगवान श्री राम का राज तिलक होगा। कहा कि इस वर्ष मंच के आंतरिक भाग में नए कलेवर के साथ सजावट की जा रही है। तालीम में समिति के उपाध्यक्ष मनोज रावत अंजुल और वरिष्ठ रंगकर्मी गौरी शंकर थपलियाल नए औ...