पौड़ी, सितम्बर 17 -- भारतीय जनता पार्टी ने पौड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। साथ ही रक्तदान भी किया। जिसमें 75 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण किया तो 16 ने रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं ने सरकार की निक्षय मित्र योजना के तहत 15 मरीजों को गोद लिया। जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के तहत व नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर पौड़ी नगर के पांच स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जो लगातार 15 दिन तक चलाया जाएगा साथ ही जिला अस्पताल पौड़ी में स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से अनेक स्वास्थ्य परीक्षण एवं मरीज को का स्वास्थ्य देखा गया। शिविर का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह सिंह रावत, मधु खुगशाल, जिला कोषाध्यक्ष राजा कंडारी, आईटी सहसं...