पौड़ी, मई 17 -- पर्यटन नगरी पौड़ी में हिमालय दर्शन के लिए अब एक और आकर्षण सुसज्जित होने जा रहा है। मुख्यालय में पूल्ड हाउस के समीप करीब डेढ़ करोड़ की लागत से 'त्रिशूल पार्क' का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस पार्क की खासियत है यहां स्थापित किया गया 56 फीट ऊंचा और 11.5 टन वजनी पीतल का भव्य त्रिशूल भी है। पौड़ी पर्यटन नगरी के तौर पर पहले से ही जाना जाता है। यहां कई स्थान अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते हैं। पौड़ी से हिमालय की चोटियों की काफी लंबी रेंज दिखाई देती है। पर्यटक हिमालय का दीदार करने यहां पहुंचते हैं। पौड़ी के डीएम डॉ आशीष चौहान ने शहर में त्रिशूल पार्क का काम शुरू करवाया जो अब अंतिम चरणों में है और जल्द ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इस स्थान से केदारनाथ और मेरु चोटी सहित हिमालय की बर्फीली चोटियों का दृश्य बेहद मनोहारी दिखता ...