पौड़ी, सितम्बर 19 -- स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल में अंतराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता दिवस पर जनजागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सर्पदंश के बचाव के उपाए बताए गए। शुक्रवार को आयोजित गोष्ठी में चिकित्साधिकारी डा. अजय सैनी ने कहा कि प्रति वर्ष सर्पदंश के बढ़ते केसों के चलते आज इस ओर जागरूकता की अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है। कहा कि यदि सांप काटे तो बिल्कुल भी डरना या घबराना नहीं चाहिए, सांप के काटने पर यदि समय से उपचार मिल जाए तो व्यक्ति को आसानी से बचाया जा सकता है। कहा कि सांप के काटने पर झाड़ फूंक आदि से दूर रहना चाहिए। उन्होंने सर्पदंश के लिए उपयोग होने वाली एंटी स्नेक वेनम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी चिकित्सालयों में उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...