पौड़ी, अक्टूबर 3 -- पौड़ी जिले की 75वीं जनपदीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार से रांसी स्टेडियम में होगा। इस प्रतियोगिता में जिले के पंद्रह ब्लाकों के 1500 सौ से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। माध्यमिक स्तर की इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार से ही विभिन्न ब्लाकों के खिलाड़ी पौड़ी पहुंचने शुरू हो गए हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला करेगी। जिला खेल समन्वयक योगंबर सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था विभिन्न जगहों पर की गई है। आपदा की वजह से इस बार इन प्रतियोगिताओं के आयोजन में कुछ देरी भी हो गई। जिले में पाबौ और यमकेश्वर आदि ब्लाकों में ब्लाक स्तर की प्रतियोगिताओं में देरी भी हो गई थी। अब ये प्रतियोगिताएं 7 अक्टूबर तक संचालित होगी। प्रतियोगिताओं में एथलेट्स छोड़ ...