पौड़ी, नवम्बर 12 -- गढ़वाल वन प्रभाग की धुमाकोट रेंज के जडाऊखांद से रेस्क्यू किए गुलदार ने दम तोड़ दिया। सोमवार की शाम को वन विभाग ने नैनीडांडा ब्लाक के जडाऊखांद में कुत्ते के साथ बंद हो गए गुलदार को ट्रैक्यूलाइज कर सफल रेस्क्यू किया था। इसके बाद गुलदार को रेंज परिसर में लाया गया था। धुमाकोट के वन क्षेत्राधिकारी सुभाष घिल्ड़ियाल ने बताया कि जडाऊखांद में कुत्ते के शिकार की पीछे गुलदार एक मकान के कमरे में घुस गया था। इसके बाद वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर गई। इसके साथ ही गुलदार को ट्रैक्यूलाइज करने के लिए हल्द्वानी से डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। घंटों की मशक्क्त के बाद गुलदार को रेस्क्यू किया जा सका। पकड़ा गया गुलदार करीब डेढ़ से दो साल नर था। इसके बाद रेस्क्यू कर गुलदार को सुरक्षित रेज परिसर लाया गया लेकिन गुलदार ने रात म...