पौड़ी, जुलाई 21 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। जिला निर्वाचन विभाग (पंचायत) पौड़ी ने मतगणना कार्मिकों की तैनाती कर ली है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने कार्मिकों की तैनाती आदेश जारी किया है। पौड़ी के 15 ब्लाकों में 176 मतगणना टेबल बनाई गई हैं। मतगणना के लिए 1760 कार्मिकों को तैनात किया गया है। जबकि 230 मतगणना कार्मिकों को रिजर्व रखा गया है। कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन हो गया है। कार्मिकों को प्रेक्षागृह में मतगणना का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि 31 जुलाई को जनपद के 15 ब्लाकों में मतगणना होगी। इसके लिए 176 टेबल बनाई गई हैं। जिनमें सबसे ज्यादा एकेश्वर, बीरोंखाल, द्वारीखाल, पाबौ और खिर्सू में 14-14, पौड़ी, जयहरीखाल में...