पौड़ी, अप्रैल 26 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पाबौ मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं, व्यापारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। पाबौ बाजार में प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने केंद्र सरकार से इस तरह के हमलों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाने की मांग उठाई। कहा कि पर्यटकों पर इस तरह का हमला कायराना हरकत है जोकि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। प्रदर्शन करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष विमल नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष लखपत डोभाल, महामंत्री हरेंद...