पौड़ी, अक्टूबर 1 -- शारदीय नवरात्र की नवमी पर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने घरों व मंदिरों पर कन्याओं का पूजन भी किया। इस दौरान लोगों ने मां के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की। बुधवार को नवमी पर लोगों ने घरों पर कन्याओं का पूजन किया। वहीं, देवी मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के देवप्रयाग रोड पर अछरीखाल के पास स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर में नवमी पर श्रद्धालुओं ने कन्याओं का पूजन किया। श्रद्धालु सुबह से ही बड़ी संख्या में मां का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर में यज्ञ अनुष्ठान व कन्या पूजन, प्रसाद वितरण के साथ ही नवरात्र का समापन हुआ। मंदिर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि महाअष्टमी पर रात्रि को विशाल भगवती जागरण किया गया। इस मौके पर मंदिर के मु...