पौड़ी, जुलाई 27 -- पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में जिले के सात ब्लॉकों में जिला पंचायत सदस्य से लेकर बीडीसी और ग्राम प्रधानों के लिए चुनाव होंगे। इससे पहले 24 जुलाई को जिले के आठ ब्लॉकों में आने वाली इन्हीं पदों के लिए चुनाव हो गया था। अब पंचायत चुनावों के दूसरे चरण के मतदान की तैयारी है। पौड़ी जिले के सात ब्लॉकों में आने वाली जिला पंचायत की 16 सीटों सहित बीडीसी की 151 और ग्राम प्रधान की 466 सीटों के लिए मतदान सोमवार को होगा। इस चरण में 73 ग्राम प्रधानों सहित क्षेत्र पंचायत की 10 सीटों पर पहले चुनाव निर्विरोध हो गया है। सोमवार को पौड़ी जिले के कोट, कल्जीखाल, पौड़ी, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा ब्लॉकों में वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 540 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं। जिसमें 548 मतदेय स्थल बनाए गए है। इस चरण में 195681 मतदाता...