पौड़ी, सितम्बर 17 -- पौड़ी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अगुवाई में हुई। डीएम ने स्वयं पौड़ी नगर में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व के साथ आमजन को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पौड़ी बस स्टेशन परिसर में नगर पालिका अध्यक्ष, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं और आमजन के साथ व्यापक सफाई अभियान चलाया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पर्यावरण मित्रों को रेनकोट व दुकानदारों को डस्टबिन वितरित किए गए, ताकि स्वच्छता प्रयास स्थायी और प्रभावी हो सकें। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, पौधरोपण, जनजागरुकता रैलियां, प्रतियोगिताएं और विशेष सफाई अभियान आयोजित किए गए। डीएम ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कोई सरकारी कार्यक्रम मात्र नहीं, बल्कि...