पौड़ी, फरवरी 15 -- चारधाम यात्रा को सुगम बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। शनिवार को जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से अफसरों के साथ तैयारी बैठक की। डीएम ने बैठक में नगर निगम, पेयजल, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, जल संस्थान और अन्य संबंधित अफसरों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाए। कहा कि जिले के तहत आने वाले यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर पेयजल, सीसीटीवी, शौचालय, साइन बोर्ड, स्ट्रीट लाइट, पार्किंग व्यवस्था तय समय पर पूरी कर ली जाए। बैठक में डीएम ने एसडीएम श्रीनगर को एक सप्ताह में यात्रा की प्लानिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि यात्रियों की सुविधा के ...