पौड़ी, अक्टूबर 1 -- खाद्य विभाग ने पौड़ी मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर खाद्य पदार्थों के 19 सैंपल लिए। इसके साथ ही औद्यानिकी एवं वानिकी विश्विद्यालय भरसार, नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट और इंजीनियरिंग कॉलेज घुड़दौड़ी में संचालित मैसों में भी सैंपल लिए है। खाद्य निरीक्षक पौड़ी रचना लाल ने बताया कि डीएम के निर्देश पर विभिन्न प्रतिष्ठानों में जाकर मसाले, तेल, मिठाई आदि के 19 सैंपल लिए गए है। इन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। त्योहारी सीजन को देखते हुए यह अभियान पूरे महीने संचालित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...