पौड़ी, सितम्बर 13 -- ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी की अध्यक्षता में बीडीसी सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्तराखंड पंचायत अधिनियम के तहत ब्लॉक स्तरीय 6 समितियों का गठन किया गया। बैठक में ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि समितियों के गठन का उद्देश्य क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से कार्य करना है। कहा कि ब्लॉक के क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में नियोजन एवं विकास समिति व प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष पद के लिए ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी का चुनाव किया गया। शिक्षा समिति के अध्यक्ष पद के लिए कनिष्ठ प्रमुख नीरज पटवाल का चयन किया गया। स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष पद के लिए सदस्य अजित सिंह का चयन किया गया है। निर्माण कार्य समिति के अध्यक्ष पद के लिए ज्येष्ठ प्रमुख अर्च...