पौड़ी, अगस्त 27 -- गढ़वाल वन प्रभाग के पैठाणी रेंज स्थित कुचोली, कुंडील, सौंठ और बगेली आदि गांवों में भालू की दहशत बनी है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने भालू को मारे जाने की मांग की है। ग्रामीणों की मांग को जिला पंचायत सदस्य नौड़ी सीमा चमोली ने जिला प्रशासन व वन विभाग को सौंप आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य नौड़ी सीमा चमोली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचा। यहां उन्होंने डीएम पौड़ी स्वाति एस भदौरिया व डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बीते एक-डेढ़ सप्ताह से भालू का आतंक बना हुआ है। भालू गौशाला का दरवाजा तोड़कर मवेशियों को निवाला बना रहा है। ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर हैं। उन्होंने बताया कि कुचोली व कुंडील में भालू के हमले में से ग्रामीण दशहत में हैं...