कोटद्वार, दिसम्बर 5 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कोटद्वार की ओर से शुक्रवार को मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में संघ के पौड़ी कार्यवाह संजय पाल सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके निधन को संघ के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त गृह संपर्क अभियान के दौरान पौड़ी से आते समय उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनका आकस्मिक निधन हो गया। कहा कि वे संघ के अनेक दायित्वों का निर्वहन कर चुके थे और वर्तमान में भी पौड़ी कार्यवाह के दायित्व का निर्वहन करते हुए जिले में संघ के कार्यों को गति देने का कार्य कर रहे थे। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। शोक व्यक्त करने वालों में संघ के प्रांत प्रचारक डा. शैलेंद्र, विभाग प्रचारक राह...