किशनगंज, जून 8 -- पौआखाली, एक संवाददाता। नगर पंचायत पौआखाली सहित आसपास के क्षेत्रों में ईद-उल-अजहा शनिवार को खुशियों के बीच मनाई गई । मस्जिद पर बकरीद की नमाज अदा की गयी। लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर बकरा ईद की मुबारकबाद पेश की। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी देखे गये इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है। ईद-उल फित्र के बाद मुसलमानों का यह दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है। इस मौके पर मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की जाती है। बड़ी संख्या में भीड़ ने मांगी अमन-चैन की दुआ: नगर पंचायत पौआखाली मे बकरीद के मौके पर लोगों ने नमाज अदा करने के दौरान खुदा से अमन-चैन की दुआएं मांगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई। नमाज के बाद एक-दूसरे के गले मिलकर लोगों ने बकरीद की मुबारकबाद दी। मीठी ईद के करीब 70 दिनों बाद ...