किशनगंज, जुलाई 30 -- पौआखाली, एक संवाददाता। बिहार सरकार द्वारा घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को लेकर पौआखाली नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ठाकुरगंज के सहायक विद्युत अभियंता मधुकर वनमाली, पौआखाली कनीय विद्युत अभियंता, अभय रंजन, कार्यपालक सहायक पौआखाली देवेश सुंदरम, आदि उपस्थित थे। विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता मधुकर वनमाली और पौआखाली कनीय विद्युत अभियंता अभय रंजन ने इस योजना के लाभ, पात्रता और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उपस्थित उपभोक्ताओं के बीच सूचना-पत्र भी वितरित किया गया। सहायक विद्युत अभियंता मधुकर वनमाली और पौआखाली कनीय अभियंता अभय रंजन ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत कु...