चक्रधरपुर, सितम्बर 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को चक्रधरपुर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा को एक मांग पत्र सौंप कर पोड़ाहाट स्टेडियम के सौन्दर्यकरण करने की मांग की है। उन्होंने कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपे मांग पत्र में कहा कि चक्रधरपुर शहरी और ग्रामीण ईलाकों के बड़ी संख्या में लोग पोड़ाहाट स्टेडियम में व्यायाम करने, खेलों का अभ्यास करने, मॉर्निंग वॉक करने सहित अन्य कार्यो के लिए आते है, पोड़ाहाट स्टेडियम का निर्माण वर्षो पहले हुआ था, जिसकी चहार दीवारी अब पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और बारिश के दिनों में पोड़ाहाट स्टेडियम में जलजमाव हो जाता है। जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्...