पलामू, अक्टूबर 13 -- पाटन। नावा-जयपुर थाना की पुलिस ने रविवर को धांगरडीहा, बसवार आदि क्षेत्र में पोस्ता की खेती करने वालों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया। थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने अभियान के दौरान गांव के लोगों से नशीले पदार्थ यथा अफीम, गांजा आदि की खेती नहीं करने से संबंधित शपथ दिलाई। जागरूकता अभियान के दौरान नावाजयपुर थाना क्षेत्र के मुखिया, जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीण आदि उपस्थित थे। एसआइ रामदीन प्रसाद ने नशीले पदार्थो से होने वाली दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और लोगों को मिलेट की खेती, दलहनी खेती, लघु उद्योग, मत्स्य पालन आदि अपनाने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...