हल्द्वानी, जून 25 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक के पनिया मेहता में वर्षों से संचालित पोस्ट ऑफिस को बिना सूचना के बंद करने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की। स्थानीय चिराग बोहरा ने बताया कि पनिया मेहता में बने पोस्ट ऑफिस से तीन तोकों के ग्रामीणों को लाभ मिलता था। विभाग द्वारा इस कार्यालय को बिना सूचना के बंद कर दिया। स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर पोस्ट ऑफिस फिर से संचालित करने की मांग की है। इस दौरान चंदन मेहता, मयंक बोरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...