बिजनौर, नवम्बर 20 -- स्योहारा। पोस्ट ऑफिस में सरवर खराब होने के कारण कामकाज न होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्योहारा का पोस्ट ऑफिस खलीलपुर में स्थित है। इस पोस्ट ऑफिस मे लगभग 100 से 150 तक ट्रांजैक्शन किए जाते हैं जो 3 सप्ताह से बंद हैं। चार नवंबर से अचानक सरवर खराब होने के कारण सारा काम ठप हो गया है। जिससे पैसे का लेनदेन एफडी, आरडी, सेविंग का लेनदेन तथा अन्य कार्य भुगतान आदि बंद है। सर्वर ख़राब होने की जानकारी पोस्ट मास्टर के द्वारा उच्च अधिकारियों को 4 नवंबर को ही अधिकारिओं को दे दीं थी। बताया जाता है कि सरवर की संयंत्र प्रणाली लखनऊ से बरेली आएगी और उसके बाद बरेली से यह सिस्टम स्योहारा पोस्ट ऑफिस आएगा,परंतु अभी तक सयन्त्र के आने के कोई सूचना विभाग की अधिकारियों को नहीं मिलीं है। उपभोक्ता लेनदेन के लिए ...