पूर्णिया, मार्च 7 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रानीपतरा पोस्ट ऑफिस के सामने से एलआईसी अभिकर्ता मनोज कुमार पोद्दार की बाइक चोरी हो गई। घटना के संबंध में बाइक मालिक ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर रानीपतरा डाक घर जरूरी कार्य के लिए पहुंचा था। अपनी बाइक पोस्ट ऑफिस के आगे खड़ी कर अपने कार्य को लेकर पोस्ट ऑफिस के अंदर गया। जब वापस लौटे तो बाइक गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला। उन्होंने बताया कि बाइक के डिक्की में एलआईसी के कई ग्राहक का बॉन्ड पेपर, रसीद और अन्य कागजात थे। उन्होंने बताया मेरी पत्नी रजनी भारती भोगा भटगामा डाक घर में ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। घटना के बाद मुफस्सिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराइ्र गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...