दरभंगा, नवम्बर 10 -- लहेरियासराय। विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पहले चरण में गत छह नवंबर को जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू कर दी गयी है। मतगणना की शुरुआत पोस्टल बैलेट से होगी। मतगणना आगामी 14 नवंबर को बाजार समिति, शिवधारा स्थित कृषि उत्पाद बाजार समिति में की जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को निर्वाचन आयोग के निर्देश पर तीन स्तरीय बनाया गया है। अंदरूनी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की एक प्लाटून को सौंपी गई है, जबकि बाहरी सुरक्षा जिला पुलिस बल के हवाले है। इसके साथ ही पूरे परिसर की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना के लि...