पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मरंगा के सौसा गांव में एक पोस्टर को लेकर युवकों के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इससे पहले कि सामाजिक माहौल बिगड़ता गांव के प्रबुद्धजनों ने सूझबूझ दिखाई और इस बात की तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के कुछ ही पल में मरंगा से डायल 112 सेवा की गाड़ी पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने में लग गई। इतने में मरंगा थाना पुलिस एवं केनगर थाना पुलिस के साथ सदर वन एसडीपीओ ज्योति शंकर स्थल पर पहुंचे और माहौल को पूरी तरह शांत कराया। उन्होंने कहा कि गांव का माहौल पूरी तरह से सामान्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...