बलरामपुर, अप्रैल 30 -- प्रदर्शन बलरामपुर, संवाददाता। समाजवादी पार्टी के होर्डिंग्स में बाबा साहब तस्वीर के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तस्वीर लगाएं जाने पर बुधवार को जिलेभर के अलग-अलग स्थानों पर भाजपाइयों ने धरना प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में भाजपाइयों ने सपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसी के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं में पैदल मार्च निकाला। बुधवार को विधानसभा सदर में तुलसीपार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा के नेतृत्व में अटल भवन कार्यालय से अंबेडकर चौराहा तक पैदल मार्च निकाला गया। भाजपाई होर्डिंग व बैनर लेकर सपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए। अंबेडकर तिराहे पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक पलटूराम बोले कि भारत रत्न व संविधान निर्...