हरिद्वार, जनवरी 25 -- महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज सतीकुंड कनखल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता हुई। रिया पोस्टर में अव्वल रहीं और दीक्षा ने भाषण में बाजी मारी। रविवार को राजनीति विज्ञान विभाग, महिला प्रकोष्ठ समिति, स्वास्थ्य और जिला न्याय विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यह आयोजन हुआ। 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कावेरी द्वितीय और आस्था सिंह तृतीय रहीं। भाषण में जाह्नवी द्वितीय और तन्नु तृतीय रहीं। मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर सबने निष्पक्ष मतदान की शपथ भी ली। जिला सिविल जज सिमरनजीत कौर ने छात्राओं को महिलाओं से जुड़े कानूनी अधिकार बताए। सचिव डॉ. वीणा शास्त्री और प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने छात्राओं से आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रो. शशि प्रभा, प्र...