मुरादाबाद, अप्रैल 22 -- मुरादाबाद। नोसगे स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें पृथ्वी और इसके वातावरण को संरक्षित करने के उद्देश्य से स्लोगन, प्लांटेशन, पोस्टर मेकिंग, कोलाज मेकिंग, निबंध, एक्ट, स्पीच आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। शुभारंभ प्रधानाचार्य तनवी गुप्ता ने पौधों में पानी देकर एवं नए पौधे रोपकर किया। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में किंडरगार्टन के छोटे बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील भी की। प्रबंधक नीरज कुमार ने बताया कि आज का मानव अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए पृथ्वी के संसाधनों का दुरुपयोग करके नुकसान पर नुकसान किया जा रहा है, जिस पर रोक लगाना अत्यंत आवश्यक है। इस मौके पर प्रेमा उत्प्रेती, रविता त्यागी, शालिनी रस्तोगी, निदा मसूद, रिमझिम अग्रवाल, सोनिया डे...