बिजनौर, जुलाई 5 -- धामपुर। कन्या इंटर कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। जुलाई माह में प्रस्तावित संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत कन्या इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्या रेखा देवी के निर्देशन में दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता में सादिया, आफिया, राधिका, अल्फिया, रहनुमा, आंचल, आफिया आदि छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें 12 वीं की सदिका ने प्रथम, आफिया द्वितीय तथा राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजय छात्राओं को प्रधानाचार्य रेखा देवी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...